पहली बार पाकिस्तान झुका और हमारे पायलट को छोड़ा सुमित्रा महाजन
लोकसभा एस्पीकर एवम इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने भारतीय पायलट एवम विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा है और वो हमारे पायलट को छोड़ रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ अमेरिका जैसे देशों, बल्कि दूसरे पड़ोसी मुल्कों से भी संबंध मजबूत किए। जिसका फायदा भारत को मिल रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए भी बड़ी बात बोली। उन्होंने कहा कि अगर वो वाकई खिलाड़ी हैं तो अच्छी भावना के जरिए राजनीति करें। वहीं दिल्ली में शहीदों की याद में बने वॉर मेमोरियल के लिए भी उन्होंने सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शहादत को इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं मिल सकता है।
सुमित्रा महाजन , लोकसभा स्पीकर