पाकिस्तान टीम सिर्फ प्रतिभा पर निर्भर है वही भारत टीमवर्क पर काम कर रही हैं- वकार यूनुस
रविवार को हुए भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 89 रन से पाक को हराया और इससे ही पाक के पूर्व खिलाड़ियों का ग़ुस्सा टीम पर फूटा। पूर्व गेंदबाज़ वकार यूनुस ने कहा, “पाकिस्तानी टीम अभी सिर्फ अपनी प्रतिभा पर ही निर्भर है वही भारत अब टीमवर्क पर काम कर रही है। भारतीय खिलाड़ी अपनी भूमिका को समझ रहे है और उन्हें अच्छेसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में डर पैदा करती है। टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबाव में देखी गयी है। भारत के खिलाफ जब भी टीम मैदान में उतरी है कमज़ोर ही नज़र आई है। भारत को चुनैती देने के लिए पाक को अपनी संस्कृति सुधारनी होगी और फिटनेस पर भी काम करना होगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के सरफराज के फैसले को भी वकार ने गलत कहा। खासकर की जब आपके पास 2 स्पिनर हो। उन्होंने कहा कि पाक टीम ने ख़राब गेंदबाज़ी की और भारतीय टीम का काम आसान किया। आमिर एकमात्र मजबूत गेंदबाज़ थे जिन्होंने दबाव बनाया।