पाक कप्तान सरफराज ने कहा- हम 90 के दशक की अच्छी टीम थे पर अब भारत ज़्यादा बेहतर
वर्ल्ड कप मुकाबले में रविवार को हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत को बेहतर बताया। उन्होंने कहा हम बेशक 90 के दशक की अच्छी टीम थे पर अब भारत आगे और बेहतर है। उन्होंने आगे कहा कि, “हमने तीनो डिपार्टमेंट में ख़राब प्रदर्शन किया और इसी कारण हारे।” मैच के पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था कि अगर पिच में नमी हो तो बैटिंग चुनना चाहिए हालांकि सरफराज ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया। पत्रकारों ने सीनियर खिलाड़ियों के बीच हुए विवादों पर सवाल उठाए। इसपर कप्तान ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में कोई विवाद नहीं हुए। सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ है। अगर सवाल है कि मैने शोएब और हफ़ीज़ को दोबारा गेंदबाज़ी क्यों नहीं दी तो इसका जवाब है कि मुझे ज़रूरी नहीं लगा। दोनों की खिलाडी अपने अपने ओवर्स में 11-11 रन दे चुके थे और फ्रीज पर जम चुके थे।
वही इंडियन टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मुझे लगता है कि सरफराज असमंजस में थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिड विकेट पर खिलाड़ी लगा दिया था। उसके बाद जब शादाब गेंदबाज़ी के लिए आये तो उन्होंने स्लिप पर फील्डिंग लगा दी। मैच के दौरान उनकी सोचने और कल्पना शक्ति में कमी नज़र आई।