Madhya Pradesh
पानी की हाहाकार में टूटी पाइपलाइन से बह रहा हज़ारों गैलन पानी, दावा बाज़ार के रहवासी हो रहे परेशान
इंदौर में एक तरफ पर रहवासी पीने के पानी को लेकर तरस रहे है वही दूसरी तरफ निगम की लापरवाही से हजारों गेलन पानी बर्बाद हो गया ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के दवा बाजार के सामने दवा बाजार के सामने नर्मदा लाइन की पाइप लाइन फुट गई जिसके कारण हजारो गेलन पानी बर्बाद हो गया वही पाइप लाइन फूटने के कारण दवा बाजार क्षेत्र के रहवासी इलाको को पानी की सप्लाय नही हो पाई जिसके कारण उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ सकता है वही पाइप लाइन फूटने की सूचना निगम को मिलने के बाद भी उस दुरस्त करने के किसी तरह के कोई प्रयास निगम के द्वारा नही किये गए जिसके कारण निगम की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है।