पिछले डेढ़ महीने से अपनी बीवी और दो बच्चों की माँ को ढूंढ रहा अभागा पति, थाने, अधिकारीयों के दर पर रोज़ लगता रहा चक्कर, पहले होली तो अब लॉक डाउन का बहाना, दो साल का बच्चा रोज़ बिलखता है माँ के बिना – बड़गोंदा थाना, इंदौर का मामला
इंदौर। ज़िला इंदौर के महु बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक आम आदमी कितना मजबूर हो सकता है उसका उदाहरण सामने आ गया , असल में 6 मार्च 2020 को महू के बड़गोंदा थाना स्थित कोदरिया गांव से नीलेश रेशवाल की 30 वर्ष की पत्नी पूनम रेशवल अचानक घर से गायब हो गई , पति ने अपने स्तर पर पतासाजी की तो मालूम पड़ा की उसकी बीवी सचिन गोमे नामक व्यक्ति के साथ चली गयी है जिसकी शिकायत उसने बड़गोंदा थाने में की तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज इतिश्री कर ली।
गायब पूनम दो बच्चों की माँ है जिसमे एक छे साल की लड़की और एक दो साल का दूध पीता बेटा है , पति को पुलिस ने पहले होली और फिर लॉक डाउन का बोल का टरका दिया जिससे पति , उसके बच्चे और पूरा परिवार बेहद परेशान है। उसका दो साल का बीटा माँ को याद करके पूरी पूरी रात जगता है और पिछले डेढ़ हफ्ते से आते जाते बुखार से बेहद बीमार है , वहीँ पति मात्र सात हज़ार रूपये महीने की तनख्वा पर पूरा घर पाल रहा है और पत्नी के जाने से बेहद व्याकुल है।
इसमें पुलिस को तुरंत संज्ञान लेते हुए पत्नी और संदिघ्ध युवक के मोबाईल ट्रेस करके पूरे मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए ताकि बच्चे वापस अपनी माँ का आँचल पा सकें।