इंदौर
पितेश्वर हनुमान जी की गोद मे बैठ बीजेपी रास्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली की उड़ान पर
टिप्पणी - अशोक रघुवंशी
मध्यप्रदेश से राज्यसभा की 3 खाली हो रही सीटो की उठापटक जारी है विधायको की खरीद फरोख्त की खबरे सरकार गिराने नही बल्कि राज्यसभा सीटों पर अपने पक्ष में मतदान कराने की कोशिश मात्र है। रास्ट्रीय महासचिव लगातार पिछले कुछ समय अपने बयानों ओर विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय की कार्यप्रणाली से केंद्रीय संघटन के निशाने पर है। लेकिन इंदौर के रिकार्ड कार्यक्रम के बाद कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में चमक उठे है। पिछले दो दिनों से जो घटनाक्रम प्रदेश की राजनीति में घट रहा है उसके पीछे भी कैलाश विजयवर्गीय ही हो सकते है। राजनीतिक मैनेजमेंट में माहिर कैलाश विजयवर्गीय राज्य सभा के लिए पार्टी के उम्मीदवार बनते है तो उनके करियर ओर विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के कैरियर में पंख लग सकते है।