पिस्टल दिखा महिला को ले जाकर किया रेप, पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार किया : इंदौर के राजेन्द्र नगर की घटना
सुनील शर्मा थाना प्रभारी
इंदौर राजेंद्र नगर पुलिस ने बंदूक की नोक पर युवती को डरा धमका कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी से एक देसी पिस्टल की बरामद।
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर बिहार कॉलोनी में रहने वाली, एक युवती ने पुलिस को शिकायत की थी कि पास में ही रहने वाले देनी अंसारी नामक बदमाश ने उसे बंदूक दिखाकर डराया धमकाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और आए दिन उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने पीड़िता युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर गंभीरता से लेते हुए आरोपी डेनियम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से अवैध पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है, वहीं बताया जा रहा है आरोपी मूलत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल पकडे गए आरोपी देनी अंसारी का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।