पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फ़िल्म मामले में इंदौर हाई कोर्ट ने भी हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फ़िल्म मामले में इंदौर हाई कोर्ट ने भी हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है। जस्टिस एस सी शर्मा और जस्टिस एस के अवस्थी की डिवीजन बेंच ने उपरोक्त मामले में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है।दिल्ली, मुंबई व चेन्नई हाई कोर्ट इसके पहले फ़िल्म रिलीज पर स्थगन करने से इनकार कर चुका है, इसके चलते इंदौर हाई कोर्ट ने भी हस्तक्षेप से मना कर दिया।गौरतलब है कि आगामी 5 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बॉयोपिक रिलीज हो रही है और इसी माह लोकसभा के चुनाव के पहले चरण का मतदान भी शुरू होगा।उसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव ने भारतीय निर्वाचन आयोजन को ज्ञापन भेज कर इस फ़िल्म को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान तक रोकने की मांग की थी।
जिस पर आयोग ने फ़िल्म निर्माता को नोटिस भी जारी किए थे लेकिन फ़िल्म रोकने के संबंध में कोई निर्णय न होने के चलते यादव के द्वारा अधिवक्ता मनीष यादव के माध्यम से इंदौर हाई कोर्ट में उक्त जनहित याचिका दायर कर इसे रोकने की मांग की थी।