पुलिस और जनता के बीच इंदौर के चिमनबाग में खेला गया वन डे, एसपी से लेकर टी आई तक ने जड़े चौके छक्के
बाईट – युशूफ कुरेशी , एसपी पूर्व , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर पुलिस मैच और अयोध्या फैसले के बाद दे काफी रिलेक्स मोड में नजर आ रही है इसी कड़ी में एक आयोजन इन्दौर के चिमनबाग ग्राउंड पर आयोजित किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों ने जमकर मस्ती की ओर तनाव को दूर करने का प्रयास किया।
सफेद टी शर्ट और लोवर में नजर आ रहे है यह लोगो को खिलाड़ी नही है बल्कि इन्दौर पुलिस के अधिकारी और जवान है और बीते काफी दिनों से शहर की सुरक्षा में तैनात थे लेकिन अब वही इस तनाव को दूर करने के लिए अलग अलग तरह के रंग में नजर आ रहे है। यहा पिछले दिनों रंगा रंग कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने जमकर फिल्मी गीतों पर सुर से सुर मिलाए ,वही ऐसा ही एक आयोजन इन्दौर के एमजी रोड पुलिस ने आयोजित किया जिसमे पुलिस के आला अधिकारी बेट और बॉल पर हाथ साफ करते नजर आए , जिसमे एसपी ,एडिशनल एसपी ,सीएसपी और थाना प्रभारी के साथ थाने पर तैनात पुलिस कर्मी क्रिकेट मैच खेलते नजर आए , वही पुलिस कर्मियों का नजर सुरक्षा समिति की टीम से मैच था जिसमे पुलिस कर्मियों की तरह से एसपी मोहहमद युशूफ कुरेशी ने मोर्चा सम्भला और जमकर चोक और छक्के जड़े । फिलहाल इस तरह के आयोजन विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार किये जा रहे है और इस तरह के कार्यक्रम करने का मूल उपदेश्य यह है कि पुलिस कर्मी तनाव से दूर रहे।फिलहाल पुलिस कर्मियों के बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए इस तरह के आयोजन सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है।