इंदौर
पुलिस का ईमानदार चेहरा : सड़क पर पड़े नगद और ज़ेवरात से भरे बैग को पुलिस के दो सिपाहियों ने पहुंचाया मालकिन तक
बाईट। अनिता। जनपद अधिकारी, संजय पुलिस जवान बाणगंगा थानां
इंदौर – इंदौर बाणगंगा थाना में पदस्थ 2 पुलिस जवानों की अपने ड्यूटी के दौरान रोड पर पड़े नगदी जेवरात और दस्तावेज से भरे बैग को लौटाने की एक सराहनीय पहल से पुलिस अधिकारी भी खुश नजर आ रहै है जहां इंदौर जिले के सांवेर जनपद पंचायत में अतिरिक्त कार्य पर पदस्थ अनिता श्रोत्रिय जब अपने इंदौर सुदामा नगर घर से अपनी एक्टिवा वाहन पर सवार होकर सांवेर के लिए निकली थी उनका बैग बाणगंगा क्षेत्र में कहीं गिर गया या बैंक में नगदी रुपए जेवरात और काफी कीमती दस्तावेज थे जब पुलिस जवान संजय और नवाब को अपनी ड्यूटी में यह बेग रोड पर दिखा तो बैग में से मोबाइल नंबर लिखा था जहा महिला के पति का नंबर था तो महिला थाने पहुंची और पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया पुलिस जवानों में इस कार्य से अधिकारी भी काफी खुश नजर आए।