पुलिस की चुनावी तैयारियां तकरीबन पूरी, लिस्टेड गुंडों के बॉण्डवर से लेकर सीआरपीएफ की तैनाती तक संपूर्ण
रूचिवर्धन – एसएसपी – इंदौर
लोकसभा चुनाव को लेकर आर्ब्जवर टीम ने शहर के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है साथ हि आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है । क्षेत्र की अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है । शहर में 529 संवेदनशील बूथ है जिन पर विशेष नज़र बनी हुई है। यहां केंद्रीय रिजर्व बल के साथ साथ पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा । चुनाव के दौरान खुरापातियों के खिलाफ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। । इलाके की अति संवेदनशील बूथ का भी निरीक्षण किया जा रहा है ।साथ हि उन बूथ पर जहाँ पिछले चुनाव में दबाव प्रभाव से मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था उस क्षेत्र के लिस्टेड बदमशों के खिलाफ बांडओवर करवाया गया है या नहीं साथ हि क्षेत्र में आम जनता में मतदान को लेकर कोई समस्या तो नहीं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।इंदौर लोकसभा में तकरीबन साढ़े 4 हज़ार से ज्यादा बूथ है। शहर के सभी बूथों पर आब्जर्वर साडी सुविधा और मतदान के दिन होने वाली व्यस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। एसएसपी के मुताबिक इंदौर लोकसभा में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी थाना क्षेत्रों को केंद्रीय रिजर्व बल का डिप्लॉयमेंट करवा दिया गया है। सभी बूथों पर एवीएम के आने से लेकर उन्हें स्ट्रांग रूम तक ले जाने की सभी सुरक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है साथ हि उसे डेमो भी करवाया जा चुका है। ईवीएम कि सुरक्षा को लेकर सिर्फ निर्धारित और अनुमति प्राप्त लोग ही एवीएम स्क्योर एरिया तक जा पाएंगे यदि कोई भी अन्य व्यक्ति जाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से संबंधित पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।