इंदौर
पुलिस की नाक के ठीक नीचे हुड़दंग – डीआईजी ऑफिस में दो युवकों की खुले आम गुंडागर्दी, हंगामा करके हुए फरार

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इन्दौर – इन्दौर के डीआईजी ऑफिस पर दो युवकों ने किया जमकर हंगमा , एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने से बड़ी उम्र की लड़कीं से की थी शादी , शादी के बाद थोड़े दिन तो ठीक रहा लेकिन उसके बाद लड़कीं ने लड़के को छोड़ा , जिसकी शिकायत लेकर पहुचे युवक और युवक का भाई डीआईजी ऑफिस पहुँचे , एमआईजी थाना पुलिस पर कार्रवाई नही करने के लगाए आरोप ,दोनो युवको ने जमकर किया डीआईजी ऑफिस पर हंगमा। आत्महत्या की बात कहते हुए दोनो युवक हुए डीआईजी ऑफिस से हुए फरार , दो से अधिक थाना क्षेत्रों की पुलिस जुटी दोनो युवको की तलाश में।