पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे धोखाधड़ी के शिकार रिटायर्ड मेजर व दूसरे मामले में गांधी नगर के रहवासी, टैगोर कॉलेज के एक और मामला भी आया सामने, तकरीबन 70 से अधिक लोग अपने तकलीफें लेकर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की शरण में
एक्स्टेंशन — पुलिस जनसुनवाई के
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
इंदौर – प्रति मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में इस बार भी कई शिकायतें पहुची , जिसमे धोखाधड़ी से लेकर अलग अलग तरह के मामले सामने है जिसमे पुलिस करवाई करने की बात कह रही है।
मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई में इस बार 70 से अधिक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुचे , जिसमे धोखाधड़ी सहित अलग अलग तरह की शिकायत शामिल है वही जन सुनवाई में एक मिलेट्री के रिटायर्ड मेजर भी धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुचे , रिटायर्ड मेजर ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की कि उसने एक प्रापर्टी बोकर एक एक फ्लैट खरीदा और उसके रुपये भी दे दिए लेकिन प्रापर्टी बोकर ने रिटायर्ड मेजर का फ्लैट किसी दूसरे को बेच दिया।
वही दूसरी शिकायत गांधी नगर के कुछ रहवासी लेकर पहुचे , बताया जा रहा है कि गांधी नगर में रहने वाले एक दम्पति ने विभिन्न तरह वहां के रहवासियों को अपने जाल में फंसाया और फिर वहां के रहवासियों से प्लाट के नाम भी तकरीबन 50 से अधिक रहवासियों से लाखों रुपये ले लिए और फ़र्रार हो गए ,फिलहाल पीडित लोगो ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस जनसुनवाई में की।
वही तीसरा मामला एक कॉलेज से सम्बंधित छात्र लेकर पहुचे , बता दे गांधी नगर थाना क्षेत्र में इस्थित टेगोर कालेज के छात्र कालेज प्रशासन की शिकायत लेकर पहुचा ,उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें विभिन्न तरह से प्रताड़ित कर रहा है फिलहाल कालेज के छात्राओं ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस जनसुनवाई में की।
वही पुलिस जनसुनवाई में 70 से अधिक शिकायत आई जिन पर सम्बन्धित अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया है वही अधिकतर मामले जमीन सबंधित और धोखाधड़ी से सम्बंधित थे जिस पर जांच के बाद करवाई की जाएगी।