03 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में मोटरसाईकिल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल किशनसिंह चारण के नेतृत्व मंे विशेष टीम सउनि जीतसिंह, हैड कानि. तुलछाराम, कानि. मनोहरसिंह, कमलसिंह, जगदीश विश्नोई गठित कर विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई।
*मोटरसाइकिल चोर की गिरफ्तारी*
दौराने तलाश टीम द्वारा जरिये मुखबीर ईतला संदिग्ध दाउराम उर्फ डांवराराम पुत्र किशनाराम जाति भील निवासी किशनघाट को दस्तयाब कर मोटरसाईकिल चोरी के बारे में गहिन पुछताछ की गई तो पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार करने पर गिरफतार किया जाकर मोटरसाईकिल होण्डा बरामद की गई। जिस पर मुल्जिम को न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
*निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*
पुलिस टीम द्वारा उक्त मुलजिम से पुलिस थाना कोतवाली में मोटरसाईकिल प्रकरणों में पुछातछ हेतु सहायक उप निरीक्षक जीतसिंह मय जाब्ता द्वारा उक्त मुल्जिम को प्रोडक्शन वारण्ट पर पुनः प्राप्त कर सघनता से पुछताछ की गई तो उसने अस्पताल परिसर से 02 मोटरसाईकिल व चांदन गांव से 01 मोटरसाईकिल कुल तीन मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम दाउराम की निशानदेही पर 03 मोटरसाईकिल बरामद जा चुकी है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में शहर में हुई अन्य मोटरसाईकिल चोरी वारदातें खुलने की संभावना है।