जैसलमेर।पुलिस थाना नाचना हल्का क्षेत्र में हो रही लगातार मोटरसाईकिल व अन्य चोरीयों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार व अति0 पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा वृताधिकारी नाचना सुगनचंद पंवार के कुशल पर्यवेक्षण मे घेवरसिंह निपु. थानाधिकारी नाचना के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि बजरंगाराम, अर्जुनलाल, हैड कानि गोविन्दाराम, प्रकाष गोदारा कानि. महिपाल, जयप्रकाष, सहजीराम, डालूराम खेतपालसिंह, मोहनराम कानि. चालक पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर एवं हैड कानि. मुकेश बीरा प्रभारी डी.सी.आर.बी. शाखा, व भीमरावसिंह कानि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर मय टीम तकनीकी विशेषज्ञ जिला जैसलमेर। का गठन कर मोटरसाईकिल चोर गिरोह व हल्का में हो रही लगातार चोरियों का पर्दाफाश करने हेतु टीम का गठन कर तलाष व अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- अनुसंधान के दौरान गठित टीमों द्वारा जगह बजगह जिला बीकानेर, जोधपुर, व जैसलमेर हल्का क्षेत्र में माल व मुल्जिम की पतारसी की गई, जगह बजगह सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किये गये। पुर्व कई चोरियों में मलतुब रहे संदिग्धों मुस्तबान से गहनता से पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ संदिग्ध 01. हरिष उर्फ रामकुमार पुत्र श्री शीवाराम जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल, निवासी दिधू पुलिस थाना नाचना, 02. जीतू पुत्र श्री प्रेमाराम जाति वाल्मिकी उम्र 21 साल, निवासी कपुरिया पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर हाल षिवबाड़ी जिला बीकानेर को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई तो दौराने पुछताछ 07 मोटरसाईकिलें चोरी कर आगे बेचने का राज उगला जिस पर निम्नलिखित 07 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया तथा दोनों चोर हरिष उर्फ रामकुमार पुत्र श्री शीवाराम जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल, निवासी दिधू पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर व जीतू पुत्र श्री प्रेमाराम जाति वाल्मिकी उम्र 21 साल, निवासी कपुरिया पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर हाल षिवबाड़ी पुलिस थाना व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया। जिनसे निरन्तर गहनता से मनोवैज्ञानिक तरीके से तफतीष व पुछताछ जारी है। अन्य थाना ईलाकों में हुई इस प्रकार व अन्य चोरियों के राज खुलने की संभावना है।