पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा चार साल से फरार जिले का टॉप 10 वांछित सुरेन्द्रसिह गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील सुरेन्द्रसिह पुत्र करणसिंह जाति राजपुत निवासी सग्रामसिंह की ढाणी पुलिस थाना साकडा को गिरफतार करने मे सफलता मिली।
घटना एवं कार्यवाही पुलिस – मुल्जिम सुरेन्द्रसिह पुलिस थाना पोकरण के प्रकरण संख्या 28/2015 धारा 147,148,149,341,323,427,435,307,395 भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट मे पिछले करीबन 04 साल से फरार चल रहा था। मुल्जिम सुरेन्द्रसिह की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना साकडा व पोकरण द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। सुखराम विश्नोई थानाधिकारी पोकरण ने थानाघिकारी राजेश कुमार उ.नि. को जरिये मोबाईल सूचना दी की जिले का टॉप 10 वांछित सुरेन्द्रसिह सरहद बैतीना मे सग्रामसिंह की ढाणी मे आया हुआ है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा के नेत़त्व में हैड कानि आसुराम के नेतृत्व मे टीम का गठन कर माफिक सूचना के रवाना किया गया । हैड कानि आसुराम मय जाब्ता ने मुल्जिम सुरेन्द्रसिह को सरहद बेतीना मे सग्रामसिंह की ढाणी से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। मुल्जिम को अनुसंधान हेतु पुलिस थाना पोकरण को सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।
टीम- श्री आसुराम हैड कानि, तुलछाराम, गेनाराम कानि, तनेराव, श्रीमती मूलकंवर महिला कानि