Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस द्वारा आजकल मिलिट्री यूनिफार्म (डांगरी) पहनने पर डीजीपी नाराज़ , विशेष रूप से भोपाल ओर इंदौर के अफसर, डीजीपी की और से एडीजी आदर्श कटियार ने लिखा सभी वरिष्ठ अधिकारीयों को पत्र , बोले मिलिट्री यूनिफार्म सिर्फ नक्सल इलाकों में उपयेग के लिए
भोपाल। आजकल प्रदेश के अधिकतर पुलिस अधिकारी मिलिट्री ड्रेस में नज़र आ रहें हैं जिसे लेकर जनता में भी कौतुहल था , असल में मिल्ट्री या बुश यूनिफार्म पुलिस अधिकारीयों को जंगल कैंप, विशेष ट्रेनिंग अथवा नक्सल ऑपरेशन्स के लिए दी जाती है किन्तु लॉक डाउन के बाद से कई अधिकारी इस यूनिफार्म में दिख रहे हैं।
इस पर आपत्ति लेते हुए डीजीपी विवेक जोहरी की ओर से अतिरिक्त महानिदेशक गुणवत्ता श्री आदर्श कटियार ने सभी को पत्र लिख इस पर आपत्ति जताई है और कहा है की अपनी प्रॉपर खाकी यूनिफार्म में ही ड्यूटी करें।