पुलिस ने कर डाली डेमो के चक्कर में बड़ी लापरवाही : सौ से अधिक मामलों में वांछित, आठ से ज़्यादा बार हथकड़ी तोड़ भाग चुका राजस्थान के कुख्यात वाहन चोर के हाथ में थमा डाला इलेक्ट्रिक ग्लैंडर, सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में हथकड़ी काट सकता था या पुलिस पर कर सकता था जानलेवा हमला
इंदौर में पॉश कॉलोनी में हुई व्यापारी मोहित बंसल की महंगी टाटा रेनॉल्ट कार चोरी मामले में पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी शेर सिंह मीणा को अपनी गिरफ्त में लिया था, शेर सिंह मीणा राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश यूपी सहित अन्य राज्यों में 100 से भी अधिक अपराध आरोपी के खिलाफ दर्ज है, आरोपी 8 बार पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार भी हो चुका है, गिरोह के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस राजस्थान और दिल्ली में अपना डेरा जमाए बैठी है , आरोपी बड़ी आसानी से मास्टर चाबी बनाकर और स्पेशल डिवाइस के माध्यम से हाईटेक कारों को चोरी करता था इसका अंदाजा आप पुलिस के सामने दिए गए डेमो के आधार पर देख सकते हैं हालांकि डेमो के चक्कर में पुलिस ने घोर लापरवाही कर डाली जहां डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए पुलिस ने इस शातिर अपराधी को ग्लेंडर मशीन दे डाली, इस मशीन से मौका मिलते ही कुछ ही सेकंड में हथकड़ी काटी जा सकती है तथा पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया जा सकता है।
दरअसल लसूडिया थाना क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी को लेकर पुलिस ने राजस्थान के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, इस गिरोह के मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर आरोपी का रिमांड लिया गया था, रिमांड के दौरान आरोपी ने कितनी आसानी से वह मास्टर की बनाकर कार चोरी करने में माहिर है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की पुलिस के सामने चंद ही मिनटों में आरोपी ने मास्टर की बना दी हालांकि अपराधी का यह करतब देखने के लिए पुलिस ने अपने सभी प्रोटोकोल तोड़ अपराधी के हाथ में इलेक्ट्रिक ग्लैंडर पकड़ा दिया जो लोहे जैसी चीज को काटने के लिए अक्सर काम में लिया जाता है जहां कुछ ही सेकंड में लोहे की मोटी से मोटी हथकड़ी और चैन काटी जा सकती है और किसी भी इंसान पर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है, बहरहाल दिल्ली के मार्केट से स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाकर हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम महंगी गाड़ियों का लॉक आसानी से खोल लेता था, गिरोह में अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए थे जिसमें प्रदीप, बडा सुमेर सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में तीन अलग-अलग टीमें राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
आरोपी टोल नाके से आसानी से निकलने के लिए फास्टैग कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट लेकर आता था पता यह भी जा रहा है कि आरोपी फ्लाइट से आकर पांच सितारा होटलों में रखता था।
बाईट- राजेश व्यास , एडिशनल डीसीपी
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में लगभग 100 से भी अधिक अपराध दर्ज है कई बार वह पुलिस की कस्टडी से हथकड़ी समेत फरार भी हो गया है अन्य राज्यों की पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है अब तक पकड़े गए आरोपी से तीन चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं आरोपी ने चोरी करने का यह तरीका दिल्ली से सीखा था और उसके बाद अपना खुद का एक गिरोह तैयार किया आरोपी शेर सिंह मीणा ने अब तक 500 से भी अधिक लोगों को अपना चोरी का यह हुनर सीखा चुका है।