पुलिस परिवार की महिलाओं ने सीखी, मिष्ठान्न एवं व्यंजन बनाने की कला
इंदौर- 03 अक्टूबर 2019 पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.10.19 को डीआरपी लाईन स्थित पुलिस वेलफेयर सेन्टर मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों के लिये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस कार्यशाला में, एडीजी इंदौर जोन की धर्मपत्नी श्रीमती सौम्या कपूर की गरिमामय उपस्थिति में, सामाजिक संस्था फिक्की के सहयोग से पुलिस परिवार महिलाओं एवं बच्चियों विभिन्न प्रकार के मिष्ठान व व्यंजन बनाना सिखाया गया। जिससे कि वे दशहरा एवं दीपावली के त्यौहारों के अवसर पर अपने घरों में, अपने हाथों से ही स्वादिष्ट मिठाईयां और व्यजंन बनाकर घर परिवार व मेहमानों के साथ हंसी-खुशी के साथ इन उत्सवों को मिलकर मनायें। इस अवसर पर श्रीमती सौम्या कपूर द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वयं भी व्यजंनों काप्रशिक्षण देते हुए कहा कि, उक्त विधा को सीखकर इसका उपयोग आप अपने परिवार के लिये तो कर सकते ही है, साथ ही इसका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी भी बन सकती है तथा उन्होंनें कहा कि इन व्यंजनों को स्वंय सीखकर हम शुद्ध व मिलावट रहित मिष्ठान्न व व्यंजन बनाकर, अपने घर परिवार के स्वास्थ्य का भी अच्छे से खयाल रख सकते है।
इस कार्यक्रम मे सामाजिक संस्था फिक्की की प्रशिक्षिकाएं सहित बड़ी संखया में पुलिस परिवार महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं।