पुलिस पर भरे बाजार में महिला को लातों से मारने का आरोप, पोलोग्राउंड में ज़बरदस्त हंगामा, सीएसपी मौके पर पहुंचे
भारती न्यूज़ रिपोर्ट
इंदौर। जहाँ इंदौर पुलिस को अच्छे व्यवहवार का पाठ पढ़ाने की बात की जा रही है उसके उलटे पुलिस पर गंभीर आरोप लगते है हैं , ऐसा ही मामला आज पोलोग्राउंड में सामने आया जहाँ चेकिंग के नाम पर एक महिला और उसके पति से मारपीट की गयी , महिला का आरोप है की यादव और भदौरिया नाम के सदर बाजार पुलिस स्टाफ ने उन्हें चेकिंग के बहाने रोका , छूटती हुई बस पकड़ने के लिए महिला ने उनकी मदद मांगी तो उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे , निकालने में देर होने लगी तो उन्होंने महिला के पति को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
पति को बचाने के लिए आगे आयी महिला को भी पुलिस वालों ने नहीं बक्शा , उस पर भी आरोप है की लातें बरसाईं और पति को सदर बाजार थाने ले जाया गया , पूरे कांड से भीड़ भड़क गयी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी , मामले की सूचना जैसे ही सीएसपी अजय कुमार को लगी वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिंग गुस्साई भीड़ ने उन्हें घेरकर खरी खोटी सुनाई।
दोनों पुलिस वालों को लाइन अटैच करने का आश्वासन देने के बाद वहां से निकल पाए। इस पूरे मामले ने आज फिर इंदौर पुलिस की नाक कटा दी है।