पुलिस पर भी कोरोना भारी – प्रशासन के आदेशों के बाद इंदौर डीआईजी ने भी किया जनसुनवाई में फेरबदल, अब आकस्मिक मामलों में ही एक एक कर होगी जनसुनवाई
बाइट – रुचि वर्धन मिश्र , डीआईजी , इन्दौर
इंदौर – कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है तथा उसी को देखते हुए इंदौर पुलिस की जो प्रति मंगलवार जनसुनवाई होती है उसमें फेरबदल किया गया है।
कोरोना वायरस को लेकर इंदौर के सभी विभाग लगातार सजग नजर आ रहे हैं, बता दें इंदौर पुलिस ने भी अन्य विभागों की तरह कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है , इस एडवाइजरी में जो प्रति मंगलवार जन सुनवाई होती है उसमें फेर बदल किया गया है.
बता दे प्रति मंगलवार जो जन सुनवाई होती है उसमें डीआईजी रूचि वर्धन पीड़ितों से मुलाकात करती थी और उनकी समस्या का समाधान करती थीं, वहीं केरोना वायरस को देखते हुए इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र आकस्मिक स्तिथि में एक एक कर शिकायतकर्ता से चर्चा करेंगी और उनकी समस्या का समाधान करेंगी।
-फिलहाल जिस तरह से इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने कोरोना वायरस को लेकर शिकायतकर्ता से चर्चा की मुहिम की शुरुआत की है उसका असर किस तरह का होता है यह तो देखने लायक रहेगा लेकिन कई बार डीआईजी से मुलाकात करने के बाद भी शिकायतकर्ता एक थाने से दूसरे थाने पर भटकता हुआ नजर आता है।