पुलिस पिटाई वीडियो के बाद पुलिस से झूमा झटकी का वीडियो वायरल : डीसीपी बोले यह मामला सीरियस है या कोई हंसी मजाक इसके लिए करेंगे जांच
इंदौर में पुलिस के साथ बदमाश की मारपीट से लेकर बदमाशों से पुलिस के विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां पर टी शर्ट पहना एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के ही सिपाही के साथ झुमा झटके करता हुआ नजर आ रहा है, वायरल वीडियो को लेकर डीसीपी द्वारा जांच के आदेश दिए गए
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस की सख्ती तो बहुत कम दिखाई दे रही है लेकिन बदमाशों का रौब सोशल मीडिया पर वीडियो बनकर काफी वायरल हो रहा है ,पिछले ही दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा पुलिस की पिटाई करने का वीडियो आया जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश का क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया था तो वहीं ताजा वीडियो द्वारकापुरी का बताया जा रहा है ,एक टी-शर्ट पहला युवक वर्दीधारी सिपाही के साथ युवा झटके करता हुआ नजर आ रहा है, यह सिपाही थाना क्षेत्र के ही शिवराम बताया जा रहा है जिसे अन्य सिपाही विवाद बढ़ता हुआ देख अपने साथ ले गए और जो व्यक्ति जो हुज्जत कर रहा है वह क्षेत्र का ही बदमाश भी बताया जा रहा है।
फिलहाल पूरे ही मामले में डीसीपी का कहना है कि अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लगी है जिसको लेकर उन्होंने अन्नपूर्णा एसीपी बीएस तोमर को जांच के आदेश दिए हैं, यह संभवत हंसी मजाक है या फिर विवाद इसको लेकर जांच की जाएगी और जांच के बाद यदि जो भी तथ्य आते हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट– आरके सिंह डीसीपी इंदौर