Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस प्रशासन ने बहुत देर कर दी सख्ती को ‘सख्त’ करने में , 18 नए मामलों के साथ 131 तक पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
इंदौर। आज इंदौर में 18 नए मामलों के साथ 131 (corona count in indore) पर आंकड़ा पहुँच गया है जो तेज़ी से 150 तक पहुँच रहा है , आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा से बात कर सख्ती को और सख्त करने की बात की है लेकिन क्या ये बहुत पहले ही नहीं कर देना चाहिए था जैसे भीलवाड़ा में हुआ था ? क्या बहुत देर नहीं हो गयी ये कदम लेते लेते ?