पुलिस ‘माँ’ पहुँची ग़रीब बच्चों के बीच जहाँ इस युग के ‘संजय संवार’ रहे बच्चों का कल, अपने बीच एसएसपी को देख बोले – ‘हमें भी बनना है आपके जैसा’ तो उन्होंने नें भी माला पहना की बच्चों की हौंसला अफ़ज़ाहि
एसएसपी रुचिवर्धन इंदौर
इंदौर। एक बड़े शहर की वरिष्ठ पुलिस अफ़सर, एक बहु और एक माँ की ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाती हुई इंदौर शहर के एसएसपी अक्सर लोगों को इन सभी के अद्भुद संतुलन से प्रेरित करतीं रहतीं हैं।
ऐसा ही दिल छू लेने वाला लम्हा आज फिर सामने आया जब वो ‘पुलिस माँ’ बनकर अपनी नन्ही सी बेटी को गोद में लिए एक क्लास में पहुँची।
असल में इंदौर के लालबाग में अपनी पुलिस ड्यूटी पूरी करने के बाद पिछले चार सालो से हर रविवार को गरीब बस्ती के बच्चो को शिक्षा देने का एक नेक काम कर रहे पुलिस जवान संजय सावरे की क्लास की जानकारी लगते ही आज एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र भी बच्चो के बिच पहुंची।
बच्चों ने एसएसपी मिश्र का स्वागत किया तो वहीं एसएसपी ने एक एक बच्चो से पूछा कि उनको क्या इस क्लास में पढ़ाया जाता है ? तो कुछ बच्चों ने भी गीत एसएसपी को सुनाए और कुछ बच्चो ने कविता सुनाई।
एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र नें जब बच्चों से पूछा कि क्या बनना चाहते हो तो सब ने कहा हमें आप जैसा पुलिस अधिकारी बनना है, इस बात नें एसएसपि के चेहरे पर भी मुस्कान उकेर दी,साथ ही साथ एसएसपी ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की एक जवान की एक अपने ड्यूटी के अलावा समाज के लिए पहल बहुत ही सराहनीय है और वो इसमें मदद भी करना चाहेंगी।
इस मोके पर बच्चो को स्कूल बैग भी दिए गए जहाँ पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इंदौर जैसे शहर में इतनी सारी ज़िम्मेदारियों को एक साथ बख़ूबी निभाना सच में काबिल ए तारीफ़ और प्रेरणा दयाक है।