Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस में बड़ा फेरबदल, 32 अफसर बदले, इंदौर भोपाल में सर्वाधिक तबादले, कई एएसपी सीएसपी के अधिकारी पहुंचे इंदौर
प्रदेश में पुलिस बल में फिर एक बड़ा फेरबदल आज देखने को मिला जहां राज्य पुलिस सेवा के 32 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया, इसमें सबसे अधिक प्रभावित इंदौर और भोपाल जिले रहे जबकि इंदौर में पूर्व में पदस्थ रहे एसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह को वापस इंदौर लाया गया है जबकि अंजना तिवारी को भी इंदौर की कमान सौंपी गई है तो वही एसपी प्रशांत चौबे को भी मुख्यधारा में लाया गया है।