Madhya PradeshNational Newsइंदौर
पूरे प्रदेश में 127 उसमें से अकेले इंदौर के 112, कहीं पूरे शहर को बड़ी मुसीबत में न डाल दे बेलगाम होते आंकड़े, खुद प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन ने वीडियो जारी कर दी सूचना
इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 112 के ख़तरनाक अंक पर पहुंच गया है (corona patients count reaches 112 in Indore), ये सूचना खुद प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल ने देर रात वीडियो जारी कर दी।
उन्होंने वीडियो में विभाग के एक अधिकारी का भी ज़िक्र किया जिसे कोरोना का संक्रमण हो गया था किन्तु वो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
इंदौर में लगातार बढ़ते हुए आंकड़े पूरे शहर को मुसीबत में डाल सकते हैं।