पूर्व मंत्री माया सिंह का कमलनाथ सरकार पर हमला, बोलीं जिन किसानों के भरोसे कांग्रेस ने सरकार बनाई थी उन्हीं को ठग लिया, इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया बाइट में जमकर घेरा मौजूदा प्रदेश सरकार को
बाईट – माया सिंह , पूर्व मंत्री , मध्यप्रदेश सरकार।
इंदौर – कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने के बाद जहा कांग्रेस सरकार उसे भुनाने में लगी है वही बीजेपी कलमनाथ सरकार के एक साल को काफी बदतर साल बता रही है वही मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह ने कलमनाथ सरकार के एक साल पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि एक साल में किसान और आम आदमी काफी परेशान हो गया है। जिस किसान के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी उस सरकार ने प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगा , वही माया सिंह ने कांग्रेस के नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओ ने विरोध का चश्मा चढ़ा रखा है उसे उतार कर केंद्र सरकार ने जो बेहतर काम किये है उन्हें देखे वही माया सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि किसी ने सोचा था कि कश्मीर में धारा 370 हटेगी वही आयुष्मान योजना और अन्य योजना से कितने गरीबो को लाभ हुआ यह देखे।