पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री श्री पी चिदंबरम की भाजपा की सरकार द्वारा की गई बदले की कार्यवाही के विरोध में सीबीआई का पुतला दहन गांधी भवन कांग्रेस कार्यलय पर किया
इंदौर – प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया कि देश के पूर्व गृह मंत्री,वित्त मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम को सीबीआई,ईडी द्वारा भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इन दोनों संस्थान का दुरुपयोग करते हुए,उनकी गिरफ्तारी आज करवाई गई, जबकि आईएनएक्स मीडिया के मामले से श्री चिदम्बरम का कोई लेना देना नही है,ये सब श्री चिदम्बरम द्वारा भाजपा और मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजगार करने के कारण केंद्र की सरकार द्वारा दुर्भावनावश ये कृत्य किया जा रहा है,सीबीआई केंद्र सरकार का तोता बन कर भाजपा और मोदी सरकार के लिए काम कर रही है।
इसी के विरोध मैं आज शाम 4 बजे गांधी भवन कांग्रेस कार्यलय पर सीबीआई का पुतला जलाया गया “सीबीआई मुर्दाबाद” अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लागए प्रदर्शन मैं मुख्य रूप से अनूप शुक्ला,आदित्य जैन,मनीष मिंडा,सुनील पाल,यतीन्द्र वर्मा,मोहन कसेरा,सुनील चौहान,मनोज राठौर,पुष्कर पंवार,वीरा सरदार,दीपू वर्मा,चिंटू वर्मा,राहुल यादव,राखी दुबे,सुषमा यादव,अर्चना राठौर,सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।
मुकेश यादव
विवेक खंडेलवाल
गिरीश जोशी