पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का करीबी बता सैनिक को ठगा, गैस एजेंसी के नाम पर वसूले 4.5 लाख, कंट्रोल रूम में सुनाई आपबीती, पुलिस करेगी मामले की गहन जांच
सूरज , पीडित ,इंदौर
इंदौर- राजनेता इतने शातिर होते हैं कि आम जनता को छोड़ अब तो वह पुलिस में रहने वाले जवानों को भी नहीं बख्शते है पूरा मामला है ग्वालियर के रहने वाले सूरज सिंह का जो कि ग्वालियर बटालियन में सिपाही थे लेकिन इंदौर में सुदर्शन गुप्ता का एक साथी ने ही जिस ने कई लंबे समय तक सूरज सिंह को गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर मूर्ख बनाया उससे लाखों रुपए एठ लिये, गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सूरज सिंह ने शिकायत की कि इंदौर के रहने वाले विनय जागिण जो कि सुदर्शन गुप्ता और कई अन्य नेताओं के संपर्क में था लंबे समय से उसने फरियादी सूरज को गैस एजेंसी लेने के नाम पर साढे लाख रुपये लिए सूरज का कहना है कि जगदीश कई बार बाहर से लड़कियों को लाकर इंदौर में सप्लाई करता था लेकिन यह आरोप कितने सही और कितने झूठे हैं यह तो जांच का विषय है लेकिन कई बड़े राजनेताओं के साथ इस तरह के फोटो मिलना और उसके बाद किसी एक पुलिसकर्मी का आरोप लगाना कहीं ना कहीं राजनीति कितनी गर्त में चली गई है इस बात को साफ करता है।