पॉलीथिन फ्री ग्राम पंचायतों का सरपंच बनेगा चैंपियन ” चैंपियन सरपंच “
ग्राम पंचायत को पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए जोर-शोर से चल रहा है विशेष अभियान बीकानेर जिले की जो ग्राम पंचायत पॉलीथिन फ्री हो जाएगी उस पर ग्राम पंचायत के सरपंच को चैंपियन सरपंच से नवाजा जाएगा जिले में पॉलीथिन मुक्त ग्राम पंचायत मनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में मदद करने वाले जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, समाजसेवी, विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाना है जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच ,ग्राम विकास अधिकारी तथा पीओ के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री पंचायत (पीएफजीपी) अभियान की शुरुआत करने पर ग्राम पंचायत दो केडब्ल्यूएम में सरपंच राजेंद्र कुमार बेनीवाल तथा ग्राम विकास अधिकारी संगीता चौहान तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य यादव तथा पटवारी श्रीराम द्वारा जोर शोर से अभियान चलाकर पॉलीथिन थैलियों को एकत्रित कर इकट्ठा किया जा रहा है तथा घर घर जाकर यह संदेश भी दिया जा रहा है कि कपड़े के थैले बनाकर रखें जिसमें समान लाया जा सके तथा प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें पानी की बोतल प्लास्टिक की है उसका उपयोग भी बंद करें घर घर जाकर जाकर जागृति का काम किया जा रहा है स्कूली बच्चों का भी सहयोग लिया जा रहा है स्कूली बच्चों को पेम्पलेट के जरिए कर संदेश दिया जा रहा है कि पॉलीथिन का उपयोग बंद करें और उसे हो रहे नुकसान की जानकारी भी बच्चों द्वारा घर-घर जाकर दी जा रही है ग्राम पंचायत ने स्कूली बच्चों की रैली निकालकर अभियान को और तेजी दी है जिसमें ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है तथा ग्राम पंचायत के सरपंच ने पंचायत के सभी ग्रामीणों से अपील भी की है कि प्लस्टिक मुक्त भारत मे हमारा सहयोग करें जिससे कि होने वाले नुकसान से बचा जा सके।