इंदौर
दिमागी हालात का उपचारा न हुआ तो खाया ज़हर, मौत : इंदौर के लसूड़िया की घटना

Video Player
00:00
00:00
केपी मिश्रा जाँच अधिकारी
इंदौर में आत्महत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हे, आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक कलह यह बीमारी ये कारण अत्यधिक सामने आ रहा हे, फिर आज पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में जहर खाकर गंभीर हालत में झूझ रहे एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई।
लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजन पुर में रहने वाले 60 वर्षीय कैलाश कुशवहा ने दिमागी हालत ठीक नहीं होने के तनाव में अपने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। जहा परिजनों ने कैलाश को अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन आज उपचार के दौरान कैलाश की मौत हो गई, आत्महत्या के पीछे पुलिस ने मुताबिक दिमागी हालत ठीक नहीं होना बतलाया गया हे।