प्रदेश में 34 नए मंत्रियों के साथ विस्तार जल्द, अभी के पांच मंत्रियों के भी बदलेंगे विभाग, क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सहमे हुए बैठे हैं शिवराज ?
अशोक रघुवंशी - वरिष्ठ राजनीतिक संवाददाता
कमलनाथ सरकार को गिराने में जो चहरे सामने थे उनमें से कुछ नाम इस बार भी मूख्यमंत्री की दौड़ में थे लेकिन एक बार फिर शिवराज ने अपनी राजनीतिक पकड़ के साथ ये भी साबित किया कि बीजेपी सरकार में मूख्यमंत्री की कुर्सी से उन्हें कोई दूर नही रख सकता। लेकिन 2018 की हार के बाद आत्म विश्वास में कमी चेहरे पर साफ नजर आयी। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी एक माह मंत्रिमंडल नही बना पाए। कोरोना वायरस महामारी में प्रदेश के हालात बिगड़ते रहे लेकिन जिस एकाग्रता के साथ कोरोना वायरस से लड़ने अपनी टीम बना मैदान में उतरना था उसकी हिम्मत नही झूटा सके शिवराज। बड़ी हिम्मत कर 5 मंत्रियों को सपथ दिलाई लेकिन विरोध के स्वर दबने की जगह ओर तेज हो गए।
साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का जाल भी तेजी से फैलता गया। अब सूत्रों से खबर आ रही है जल्द ही अगले10 दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का एक बार विस्तार होने वाला है। ओर एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा,तुलसी सिलावट,मीना सिंह,गोविंद राजपूत,कमल पटेल के भी विभाग बदले जाएंगे। भारतीय news पहले ही आशंका दर्शा चुका है कि प्रदेश बीजेपी शासित सरकार व संगटन में शिवराजसिंह के मूख्यमंत्री बनते ही कई पैरों के घुंगरू टूटे है जो बिखर कर सरकार के पैरों में आ सरकार की चाल खराब कर रहे है।