प्रमुख प्रशासनिक व् पुलिस अधिकारियो ने इंदौर में अपने बूथो पर मतदान किया।
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, शिक्षा आयुक्त राघवेंद्र सिंह, बिजली कंपनी सीजीएम मनोज पुष्प ने मतदान किया,।
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने विजयनगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। श्रीमती मिश्र ने शहर के नागरिको से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
निडरता के साथ मत का प्रयोग करे नागरिक-एडीजी कपूर
इंदौर। एडीजी इंदौर झोन वरुण कपूर ने सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने शहर के नागरिको से नीडर होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की, उन्हीने कहा कि पूरे झोन में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए है। लगभग नो हज़ार का बल तैनात किया गया है। क्रिटिकल और वलरेबल बूथों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।
एडीजी कपूर ने ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए गाड़ी को पार्किंग में लगाया और सड़क पार कर मतदान केंद्र पहुंचे। जबकि स्थानीय थाना प्रभारी मतदान केंद्र तक गाड़ी से छोड़ने का आग्रह करते है रहे लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।