Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradesh

फरवरी में हुई जेल रोड स्तिथ मोबाइल शोरूम चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 37 में से 32 फोन बरामद, बाकी के विदिशा बेच आये

 

इन्दौर-दिनांक 02 जुन 2019- पुलिस थाना एमजीरोड पर फरियादी दीपक पिता मांगीलाल सुर्यवंशी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 16.02.19 व 17.02.19 की दरमियानी रात मे उसकी दुकान न 10 युरो मार्केट जेल रोड इन्दौर से शटर का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश 37 मोबाईल फोन चुराकर ले गये थे।

उक्त वारदात की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा थाना प्रभारी एमजीरोड श्री आर के चतुर्वेदी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देश पर कार्यवाहीकरतें हुए सर्विलेंस की सहायता, सीसीटीव्ही फुटेज तथा आसुचना सकंलन के आधार पर को दो संदिग्ध व्यक्ति 1. रजत पिता राजकुमार वर्मा उम्र 23 साल निवासी 62/2 नगर निगम रोड कुम्हार मोहल्ला इन्दौर हाल 224 भोलेनाथ कालोनी कालानी नगर इन्दौर व 2. मनीष उर्फ गोलू पिता राजेंद्र शिवरें उम्र 21 साल निवासी 24 नगर निगम रोड कुम्हार मोहल्ला इन्दौर को जेल रोड पर से संदिग्ध अवस्था मे पकडा गया

जिनसे सखती से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.02.19 की रात मे जेल रोड युरो मार्केट मे हम दोनो ने मिलकर दुकान का ताला तोडकर मोबाईल चोरी किये थें। अपनी पहचान छुपाने तथा सीसीटीव्ही से बचने के लिए हमनें मुह पर नकाब पहन लिया था। सदर घटना का संबंध थाना एमजीरोड के अपराध क्र 64/19 धारा 457, 380 भादवि का होने से उक्त आरोपियों से बारिकी से पुछताछ कर उनके बताये अनुसार उनके कब्जें से चोरी गये मोबाईल जो विभिन्न कम्पनियों के होकर कुल 32 नग, कीमत 3,50,000/- लगभग जप्त किये गयें।
आरोपियों से अन्य पुछताछ करनें पर कुछ मोबाईल जिला विदिशा मे बेचना बताया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरी कीवारदातों के संबंध में पुछताछ की जावेगी। तथा पुलिस टीम को विदिशा भेजकर अन्य मोबाईल फोन जप्त किये जायेगें।
पुलिस की इस कार्यवाही से एक और जहां जेल रोड मोबाईल विक्रेता व्यापारियों मे सुरक्षा की भावना पनपी है वही दुसरी और चोरी गये मोबाईल धारको मे मोबाईल वापस मिलनें से पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बनी है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि बीएस रघुवंशी, उनि फतेहसिंह आंजना, आर 3452 लोकेंद्र, आर 480 जवाहरसिंह, आर 2454 सुरेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker