फर्जी एडवाइजरी में एक और महिला हैदराबाद से अरेस्ट ! फर्जीवाड़े में था अहम योगदान, कंपनी की वेबसाइट्स के ज़रिए इकट्ठा करती थी डाटा और उसी डाटा पर होती थी ठगी
इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित कर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले ग्रुप के सरवर को संचालित करने वाली महिला को पुलिस द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है, पकड़ाई महिला नाम बदलकर फरारी काट रही थी, फिलहाल पुलिस पकड़ाई महिला से पूछताछ में जुटी हुई है।
दरअसल इंदौर में फर्जी एडवाइजरी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन उसके बावजूद भी ऐसी फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है, ऐसे ही एक मामले में विजय नगर पुलिस ने मोनिका बिष्ट नामक महिला को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी को लेकर कई लोगों ने शिकायत की थी जिसके बाद एक दर्जन के करीब लोगों पर 400 बीसी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था , इस पूरे मामले में दो से तीन लोग पहले पकड़ा चुके हैं तो वही इस गिरोह के नेटवर्किंग तक काम संभालने वाली मोनिका बिष्ट नामक महिला को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है ।
महिला अपना नाम बदलकर वहां फरारी काट रही थी और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया है और अभी भी 2 से 3 लोग फरार चल रहे हैं जिनकी सूचना हमें विदेश में होना पाई गई है और जल्द उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट धर्मेंद्र गुर्जर विजय नगर थाना प्रभारी इंदौर