80 कर्मचारियों को घेरबन्द कर हुई कार्यवाही, 26 लाख की धोखाधड़ी का पीड़ित, 146 कंपनियों के शिकायतों की लिस्ट भी मिली,सेबी अफसरों से भी हो सकती है पूछताछ
एएसपी अनिल पाटिदार
इंदौर। इंदौर में लगातार एडवाइजरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी में अब एसआईटी को सेबी के कुछ अफसरों की मिलीभगत का भी अंदेशा हो रहा है क्योंकि अब तक सेबी के पास ऐसी 144 कंपनियों की शिकायतें आ चुकीं हैं जिनमे इक्का दुक्का छोड़ के किसी पर भी कार्यवाही नहीं हुई है, इनमें ज़ोइड रिसर्च की 629, डिजायर रिसर्च की 475, ट्रेड इंडिया की 444, रिपल्स की 390 शिकायतें दर्ज हैं, इनके अलावा 250 कंपनियों की सूची एसआईटी को मिली हैं जिसमे तकरीबन 150 गैर पंजीकृत हैं, एसएसपी ने बताया कि तकरीबन सभी एडवाइजरी धोखाधड़ी में लिप्त मालूम होती है, इसमे सेबी के अफसरों की भूमिका की भी जाँच की जाएगी।
आप को बता दें कि कल इंदौर पुलिस ने छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में संचालित हो रही स्टार इंडिया एडवाइजरी कम्पनी के दफ्तर पर छापे मारे कार्रवाई की, छापेमार करवाई के दौरान जमकर कम्पनी में अनिमितता सामने आई , वही इस कम्पनी के खिलाफ पहले भी चार से अधिक शिकायत पुलिस के पास पहुची थी और उन शिकायतों के बाद पुलिस ने इस कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की , कार्रवाई के दौरान 80 से अधिक कमर्चारी भी कम्पनी में काम कर रहे थे जिनसे पुलिस ने पूछताछ की , वही कम्पनी के संचालक धनपाल लोधी और सतपाल लोधी से भी पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।