इंदौर
फिर जवान बनकर ओएलएक्स से ठगी, एक्टिवा बेचने के नाम पर 37 हज़ार ठगे, पीड़ित ने एसपी के पास पहुँच सुनाई पीढ़ा
अर्पित छात्र
इंदौर में सीआरपीएफ का जवान बतलाकर एक ठग ने एक बीएससी के छात्र के साथ गाड़ी बेचने के नाम पर हजारों रूपए ठग लिए, जिसकी शिकायत करने पीड़ित छात्र एसपी के पास शिकायत करने पंहुचा था, जहा एसपी ने जाँच के निर्देश सम्बंधित थाना अधिकारी को दिए है।
डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम कालेज से बीएससी की तैयारी करने वाला छात्र अर्पित ने अपने लिए एक्टिवा खरीदने के लिए ओलेक्स साईट पर एक्टिवा देखि थी, जहां साईट पर ही गाड़ी बेचने वाले के नंबर से कॉन्टेक्ट किया तो उसने अपना नाम महेश शर्मा सीआरपीएफ का जवान बतलाकर छात्र से बैंककिंग से 37 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए, और कंहा की गाड़ी पुलबामा से इंदौर आएगी,जो अभी इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच गई हे जब छात्र अर्पित को शक हुआ तो उसने तुरंत एसपी के पास पहुंचकर पुरे मामले की शिकायत करवाई।