Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Crime

फिर दबोचे जिस्म के दलाल, मीरा थाई स्पा की हीरानगर ब्रांच में भी वही गोराखधंदा, ‘इंदौर को बना रहे थे बैंगकॉक’

भारती न्यूज़ की पहल को इंदौर पुलिस का साथ, नहीं होने देंगे शहर को 'गंदा'

इंदौर पुलिस लगातार कहर बनके जिस्म के दलालों पर टूट रही है जिन्होंने शहर को अंदर से ‘गंदा’ कर रखा है, इसी कड़ी में मीरा थाई स्पा के हीरानगर अड्डे पर पुलिस ने थाई महिलाओं के साथ ‘शौकीनों’ को पकड़ा :
★ *हीरानगर थाना क्षेत्र मे स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दी दविश।*

★ *पाँच युवती व सात युवक सहित कुल 12 आरोपी धराये।*

★ *महिला संचालिका कराती थी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा।*

★ *विदेशी लड़कियों को रखा था देह व्यापार के लिए, tourist visa पर आकर थाईलैंड वासी युवतियां कर रही थी जिस्मफरोशी का गोरखधंधा।*

★ *स्पा सेंटर संचालिका ने क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि नजर आने पर सूचित करने के लिए तैनात कर रखे थे वॉचमैन।*

★ *मोबाईल पर लडकियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को लुभाते थे स्पा सेंटर के कर्मी।*

★ *आरोपीगण से कुल 2 लाख 31 हजार रुपये नगद , 3 विदेशी पासपोर्ट , संभोग क्रिया में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक वस्तुयें, सहित 12 मोबाईल फोन बरामद हुए।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) व्दारा इन्दौर शहर मे स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार करने वाले संचालको तथा देह व्यापार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आपराधिक तत्वों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर , देह व्यापार में लिप्त लोगों की धरपकड हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

क्राईम ब्राँच की टीम को इस कड़ी मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र मे बापट चौराहे के पास मीरा वैलनेस स्पा सेंटर मे मसाज पार्लर की आड मे अवैध रुप से देह व्यापार किया जा रहा है तथा विदेशी (थाइलेंड) लड़किया भी इस कारोबार में इंदौर के दलालों के जरिये सेक्स रैकेट चला रहीं हैं। सूचना विश्वसनीय होने से क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी रखकर छानबीन कर, मौके पर तस्दीक,करने के उपरांत हेतु थाना हीरानगर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये स्पा पर दबिश दी, तो वहाँ पर अवैध रुप से देह व्यापार सन्चालित होना पाया गया तथा सभी स्पा सेंटर में मौजूद ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति मे मिले।

स्पा सेंटर में महिला संचालिका के अलावा तीन महिलायें जोकि थाईलैंड वासी है, तथा एक अन्य हीरानगर क्षेत्र की रहवासी महिला मौजूद पाई गईं । थाईलैंड से आई हुई women sex worker बिना working visa के वहाँ पर काम करती हुईं पायी गयी जो tourist visa पर india आयी थी तथा यहाँ देह व्यापार कर रहीं थीं। स्पा सेंटर से कुल पाँच महिलाओं को पुलिस टीम न4हिरासत में लिया इसके साथ ही वहाँ वहां मौजूद ग्राहको से नाम पता पूछने पर उनके नाम (1) सम्यक पिता राजेश उम्र 23 साल निवासी शायर चबूतरा रतलाम (2) चिंरजीवी पिता संजीव उम्र 26 साल निवासी वासुदेव नगर इदौर (3) लोकेश खंडेलवाल पिता विनय खंडेलवाल उम्र 24 साल निवासी 46 कस्तूरबा नगर रतलाम (4) गुरविंदर पिता तारसेम सिंह उम्र 36 साल निवासी 144 ब्रम्हपुरी कालोनी इन्दौर (5) नीलेश तिवारी पिता आर के तिवारी उम्र 32 साल निवासी वैभव लक्ष्मी नगर इन्दौर (6) मोहित पिता नारायण कुशवाह उम्र 21 साल निवासी संत रविदास नगर इन्दौर (7) रोहित सूर्यवंशी पिता महेश सूर्यवंशी उम्र 21 साल निवासी 80 आशीष विहार इन्दौर का होना ज्ञात हुए।

उपरोक्त सभी आरोपीगणों का कृत्य अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
तलाशी लेने पर आरोपीगण के कब्जे से सम्भोग क्रिया में प्रयुक्त होने वाली कई आपत्तिजनक वस्तुएं , नगदी 2 लाख 31 हजार रुपये , 12 मोबाईल फोन आदि जप्त किये जाकर आरोपीगण के विरुध्द धारा 3,5,6, 7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया ।

आरोपीया महिला संचालिका ने पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से यहां स्पा सेंटर चला रही थी। इन्दौर मे विदेशी लडकियों से मसाज कराने की डिमांड अधिक होने से वह थाईलेंड से युवतियाँ बुलाती थी तथा वाट्सएप पर ग्राहकों को आकर्षक स्कीम व ऑफर भेजकर मसाज हेतु बुलाती थी, तथा मसाज की आड़ मे अनैतिक शारीरिक सम्बन्ध ग्राहक व विदेशी महिलाओ के मध्य होने से मोटी रकम कमाती थी।

आरोपी समयक ने बताया कि वह वर्तमान मे बी बी ए की पढाई कर रहा है , लोकेश खंडेलवाल ने बताया की वह एमबीए की पढाई अरिहंत कालेज रतलाम से कर रहा है , चिरंजीवी पिता संजीव नि. इन्दौर ने बताया की वह पेशे से इंटिरीयर डिजाईनर है , गुरविन्दर सिंह नि. ब्रम्हपुरी कालोनी इन्दौर ने बताया की उसका ट्राँसपोर्ट का बिजनैस है , नीलेश तिवारी ने बताया की वह स्पा सेंटर मे लोगो को लडकियो की फोटो दिखाता है तथा रेट तय करता है। आरोपी मोहित कुशवाह नि. इन्दौर ने बताया की वह स्पा सेंटर मे लोगो को फोन लगाकर आकर्षक आफर बताता है तथा लडकियों की फोटो भेजता है जिससे ज्यादातर ग्राहक लुभा सकें। आरोपी रोहित सूर्यवंशी पिता महेश सूर्यवंशी नि. इन्दौर ने बताया की वह स्पा सेंटर के आसपास रैकी किया करता था कि पुलिस स्पा सेंटर पर दबिश देने तो नही आ रही है।

क्राईम ब्राँच एवं हीरानगर पुलिस की टीम को एक बडा सेक्स रैकेट का खुलासा कर, 12 आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपीगण से अन्य दलालों के संबंध मे सूचना मिलने पर, प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही बडी कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker