फिर हुआ इंदौर का नाम ऊंचा : महाराष्ट्र से आए यात्री ने ऑटो में छोड़ दिया था रुपयों से भरा बैग, पुलिस ने ऑटो वाले को ढूंढ वापस करवाया
इंदौर। महाराष्ट्र के निवासी के 50 हजार रुपए से भरा बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था जिसको पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर ऑटो चालक की तलाश कर ऑटो चालक से संपर्क कर बेग को ढूंढ निकाला और 50 हजार रुपए नगदी को यात्री को वापस लौटाए गए, अपने पैसे मिलने की खुशी यात्री के चेहरे पर इतनी थी कि उसने पुलिस और ऑटो चालक का धन्यवाद किया
इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर 50 हजार नगदी से भरे बैग को तलाश कर उसको वापिस यात्री को लौटाया, महाराष्ट्र निवासी सिराजुद्दीन इंदौर सामान लेने पहुंचा था लेकिन वह बैग ऑटो रिक्शा में भूल गया था, जब पुलिस में नंबर के आधार पर जानकारी ऑटो रिक्शा की दी गई थी तो पुलिस ने तुरंत ऑटो रिक्शा को सर्च करा और चालक से संपर्क किया तो बैंग ऑटो में ही रखा था जहां पुलिस ने ऑटो चालक के साथ बैग को यात्री को वापस लौटाया, यात्री सहराज उद्दीन ने इंदौर पुलिस का और ऑटो चालक का प्रसन्ना होकर धन्यवाद भी किया।
बाईट। शशिकांत चौरसिया थानां प्रभारी