Madhya Pradesh
फुट पड़ा कांग्रेस प्रवक्ता का दर्द, बोले विधायक से जो लोग मंत्री बने हैं उनके पास अब कार्यकर्ताओं के लिये समय नहीं
इंदौर – शहर कांग्रेस प्रवक्ता अनूप शुकला का दर्द उनके फेसबुक एकाउंट पर देखने को मिला उन्होंने फेसबुक पर कांग्रेस मंत्रियों के बारे में लिखा
जो मंत्री बनने से पहले विधायक थे वो कार्यकर्ताओं से कहते थे कि तुम भाई हो, अब मंत्री बनने के बाद कहते है कि समय नही है, उनकी इस पोस्ट को कईं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर सराहा, हालांकि ऐसा उन्होंने किस घटना से प्रेरित होकर लिखा ये साफ नही है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ठीक चुनाव से पहले ऐसी भावना ठीक संकेत नहीँ देती।