फूल और दवा के साथ रुक्सती – क्वॉरेंटाइन किए हुए 35 लोगों की घर रवानगी
इन्दौर के लिए शनिवार सुखद खबर लेकर आया ,क्योरोटिन किये हुए तकरीबन 35 से अधिक लोगो को आज प्रशासन ने उनके घर विदा किया बता दे प्रशासन ने कोरोना के संदेह के चलते क्योरोटिन किया था लेकिन किसी तरह की कोई बीमारी के लक्षण सामने नही आने के बाद आज इनको गुलाब के फूल देकर उनके घर रवाना किया।
शुक्रवार रात जहा 35 लोगो ने कोरोना को हराया ,वही शनिवार को ऐसे 35 से अधिक लोगो ने प्रशासन ने घर रवाना किया जिन्हें कोरोना होने के संकेतों के चलते क्योरोटिन किया था बीते 14 दिन तक इनके स्वास्थ्य में किस तरह का कोई बदलाव नही हुआ और नही इनमें कोरोना बीमारी के लक्षण सामने आए , उसके बाद इन सभी को प्रशासन ने क्योरिटीन सेंटर से घर जाने दिया ,इस दौरान प्रशासन,डॉक्टरो और पुलिस ने गुलाब का फूल और सेनेटाइजर देकर रवाना किया वही इन्हें सोशल डिस्टेंशन बनाये रखने के भी निर्देश दिए।वही क्योरिटीन सेंटर से घर रवाना हुए लोगो का कहना था कि सेंटर में काफी अच्छी व्यवस्था प्रशासन ने की है। और यदि कोरोना को हराना है तो प्रशासन के निर्देशों का पालन कर घर पर ही रहे। वही क्योरोटिन सेंटर से बाहर आये लोगो ने जमकर नारे भी लगाए। उनके नारे थे जल्द ही कोरोना हारेगा देश जीतेगा।
बाईट – युवक , क्योरिटीन किया हुआ।
बाईट – एसडीएम