फैक्ट्री में से 450 किलो अवैध भांग जप्त,भावरकुआं क्षेत्र में पुलिस को मिली थी टिप, मामला आबकारी को भेजा
इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने अवैध रूप से संग्रहण करके रखी गई 450 किलो भांग बरामद की है, इस भांग का उपयोग मन्नुक्का की गोलियां बनाने में किया जा रहा था, फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरसअल पूरा मामला इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालदा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहण करके रखी गई भांग होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस और जब वहां दबिश दी तो वहां पर अवैध रूप से चार सौ किलो भांग और उसकी गोलियां व आठ सौ किलो से आधीक अन्य पदार्थ पुलिस को मिले.
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के पास इस परिसर में भांग रखने का किसी तरह का लाइसेंस नहीं था जिसे लेकर आबकारी विभाग को भी पुलिस ने सूचना दी है ,फिलहाल पुलिस ने मोके से फैक्ट्री मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाईट – राकेश सिंह , डीसीपी