Madhya Pradesh
फोन पर बात करते लोगों से मोबाईल छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में ।
पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक उज्जेन श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री नीरज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री प्रमोद सोनकर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, नानाखेड़ा ,माधव नगर के मार्गदर्शन मे थाना माधव नगर, चिमनगंज, देवास गेट ,जीवाजी गंज थाना क्षेत्रों में हुई, मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपीयो को साइबर सेल की मदद से हिरासत में लिया जाकर ,आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल जप्त किए गए ।आरोपियों के नाम:-
1- तेज सिंह पिता प्रेम बाथम निवासी फाजलपुरा मछली मार्केट थाना चिमनगंज उज्जैन।
2- सुनील बाथम पिता लालू निवासी 52/3 मछली मार्केट थाना चिमनगंज उज्जैन ।