फ्लिपकार्ट जोमेटो के डिलीवरी बॉय निकले इंदौर में महिला को लूटने वाले, घर में घुस रिवॉल्वर के दम पर महिला को लूटा था, लॉकर की चाबी पाने के लिए दुधमुहे बच्चे को लटका दिया था उल्टा, सारे आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने डिलीवरी बाय बनकर एलआईसी एजेंट के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने चंद ही घंटों में पांचों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर बदमाशों से 4 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण और नकदी रुपए ओर 3 दोपहिया वाहन बरामद कीये है
दरसल लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर ग्रीन वैली में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बन कर एलआईसी एजेंट शंकर लाल विश्वकर्मा के घर में दाखिल हुए इस दौरान उनकी मौजूद पत्नी और बच्चों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया गया घर में सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए थे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था इस घटना से जुड़ी क्राइम ब्रांच पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए बदमाश कमलेश, प्रमोद, भूपेंद्र सिंह ,फारुख खान और सोनू कुशवाहा ने पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्विग्गी उबेर जोमैटो अमेजॉन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं इसी दौरान वह सूने घरों की खेती किया करते थे और बाद में उन्होंने मकानों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे पुलिस ने आरोपियो से सोने चांदी के आभूषण और नकदी रुपए बरामद किए गए हैं आरोपियों पर पूर्व में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं वही आरोपियों से एक चोरी की दो पहिया वाहन भी बरामद किए हैं जहां नकली पिस्टल अड़ाकर बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है।