बच्चा चोरी के शक में महेश्वर घूमने गए इंदौर के 7 दोस्तों की 100 गांव वालों ने लाठी डंडे से पिटाई की : बच्चा चोरों के अवफाह पर क्यों जनता पीट रही मासूमों को ?
इंदौर – सोशल मीडिया पर चल रहा है बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर जहां एक और पुलिस इसे एक अफवाह मानकर भ्रम फैलाने वालों पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
वहीं दूसरी ओर आम लोगों द्वारा इस भ्रम के कारण मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से महेश्वर घूमने गए 7 लोगों पर गांव वालों ने बच्चा चोरी गिरोह का समझ कर बेरहमी से मारपीट की करीब 100 से अधिक गांव वालों ने लाठी-डंडे और हथियारों से बेरहमी से जानलेवा हमला किया जिससे 7 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है इंदौर के रहने वाले कुछ युवक माहेश्वर घूमने गए थे वहीं देर रात होने के चलते रास्ता भटकते हुए अनजान गांव में पहुंच गए जहां गांव वासियों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर बेरहमी से पिटाई कर दी फीलहाल सभी घायलों को पुलिस ने बचा कर इलाज के लिए एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि बंटी अपने साथियों के साथ दिन में माहेश्वर घूमने के लिए निकले थे देर रात होने पर इंदौर के और लौट रहे थे इसी वक्त वह रास्ता भटक गए और एक अनजान गांव में पहुंच गए गांव बालों ने बच्चा चोरी करने वाला गिरोह समझ कर उनके साथ बेरहमी से पिटाई की पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गम्भीर घायलों को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पहला मामला नहीं है जहां मारपीट का मामला सामने आया है इससे पूर्व में भी लसूडिया थाना क्षेत्र में एक महिला और पुरुष पर बच्चा चोरी का अंदेशा होने के चलते कॉलोनी वालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी।