बच्चों की हत्या ने मुझे झकझोर के रख दिया, मुझे अफसोस है कि हम उन्हें वापस नहीं ला पाए : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिजनों से फोन पर कहा
भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से विगत दिनों अपहृत हुए दो जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश के सकुशल वापस नहीं मिलने की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना ने मुझे झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने इस मामले में अभी बच्चों के परिजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना बेहद दुखद है मुझे खुद इस बात का अफसोस है कि हम बच्चों को सकुशल वापस नहीं ला पाए। मेरी पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। हम निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम :
हत्या की खबर मिलते ही भीड़ सड़को पर उतर गई और चक्का जाम कर दिया, पुलिस ने भारी बल तैनात किया, रीवा रेंज आईजी भी चित्रकूट रवाना, शिघ्र ही होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस