बच्चों को कभी भी ज़्यादा देर तक अकेला खेलते न छोड़ें : स्कीम 71 में माँ बाप को अपनी 3 साल की बेटी का शव हौद में तैरता हुआ मिला
इंदौर। चन्दन नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की खेलते खेलते पड़ोस के घर के पानी के हौज में गिरन से मौत हो गई, जब परिजनों ने बच्ची को तलाशा तो बच्ची की लाश हौज में डूबती दिखी जहां तुरंत उसको पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी उपचार से पहले ही मौत हो चुकी थी , फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
स्किम नंबर 71 नंबर में रहने वाली 1 वर्षीय ज्योति अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी उसी दौरान खेलते खेलते पड़ोस के घर में बने पानी के हौज में जा गिरी , जब बच्ची के माता-पिता ज्योति को तलाशने आसपास पहुंचे तो पड़ोसी द्वारा बच्ची को अपनी हौज में देखा तो उसके माता पिता को सूचना दी।
तुरंत परिजन बच्ची को उसे पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
बाईट। मुकेश। पिता
बाईट। जांच अधिकारी। थाना चन्दन नगर