Madhya Pradesh
बच्चों को क्लब में बैडमिंटन खिलाना चाहता था कार शोरूम मालिक, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर ने पीटा
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित खातीवाला टैंक पर बने सोला रेस क्लब में बैडमिंटन खेलने की बात पर विवाद के चलते कोच ने की स्कोडा शोरूम के मालिक अजय वाधवानी की पिटाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
मामला देर शाम भंवरकुआ थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक स्थित सोलारेस क्लब में अपने बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलने गया अजय वाधवानी का क्लब मैं स्पोर्ट्स टीचर संजय से बैडमिंटन बच्चों को खिलाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद टीचर ने अजय वाधवानी से मारपीट करने लगा तत्काल घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर स्पोर्ट टीचर को हिरासत में ले लिया बताया जा रहा है अजय वाधवानी स्कोडा शोरूम संचालक है जिन्होंने सोलारिस क्लब की मेंबरशिप भी ले रखी थी