बजाज लोन के नाम पर धोखाधड़ी : लोन सेक्शन के नाम पर ठग तीस हज़ार ठगे, परदेसीपुर थाने में मामला दर्ज
इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं , ऐसा ही एक ताजा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ धोखाधड़ी की घटना को लेकर पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के तीन इमली पुलिया के रहने वाले प्रदीप नामक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई है, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी को अमित अग्रवाल नामक व्यक्ति का फोन आया था और बजाज कंपनी से संबंधित बात करते हुए उन्होंने बताया था कि फरियादी का लोन सैंक्शन हुआ है (bajaj finserve fraud), यदि वह ऑनलाइन है फॉर्म भरते हैं तो उन्हें लोन मिल जाएगा।
लालच में आकर फरियादी ने तत्काल ऑनलाइन फॉर्
म भरा और जो ओटीपी आया था उसे भी सामने वाले व्यक्ति को बताया गया जिसके बाद उनके अकाउंट से 30 हजार के लगभग राशि कट गई, उन्होंने जब पूरे अकाउंट की छानबीन की तो लोन सैंक्शन भी नहीं हुआ और अचानक से
अकाउंट में रखे ₹300,00 भी कट गए जिसके चलते उन्होंने पूरे मामले में थाने पर 420 सहित विभिन्न धाराओं में अमित नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है ।
पुलिस ने प्रकरण के आधार जिस नंबर से फोन आया था उसकी सर्चिंग शुरू कर दी है।
बाइट पंकज द्विवेदी परदेशीपुरा थाना प्रभारी इंदौर