बला की सुंदर किन्नर के प्यार में दो लड़के हुए पागल, दोनों में चले चाकू, एक की मौत
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की आस्था पैलेस कालोनी में किन्नर से प्रेम संबंध में हुई चाकू बाजी में एक युवक की मौत हो गई वही पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
दरसअल इंदौर के द्वारका पूरी थाना क्षेत्र के आस्था पैलेस में किन्नर कल्पना के प्रेमी अभिषेक को पहले प्रेमी बंटी यादव और गोपाल काल ने कल चाकू मारकर घायल कर दिया था जहा शुक्रवार शाम अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई , द्वारकापुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पहले आरोपी बंटी यादव कल्पना किन्नर के साथ रहता था उसके बाद मृतक अभिषेख कल्पना किन्नर के साथ रहने लगा था जो कि बंटी यादव को पसंद नही आ रहा था, उसके बाद बंटी यादव और गोपाल काला ने शुक्रवार दोपहर अभिषेख पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जहा शुक्रवार शाम अभिषेख की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस दोनों आरोपीयो पर हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है
बाइट – सतीश द्विवेदी , थाना प्रभारी